Homeविदेशअमेरिका के संसद में उठी दिवाली पर संघीय अवकाश की मांग :...

अमेरिका के संसद में उठी दिवाली पर संघीय अवकाश की मांग : सांसद ने विधेयक किया पेश

मिरर मीडिया : भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में सर्वोत्तम है। इसलिए तो अब अमेरिका की एक प्रमुख सांसद ने रोशनी के त्योहार दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए शुक्रवार को संसद में एक विधेयक पेश किया जिसका देश भर के विभिन्न समुदायों ने स्वागत किया। यह विधेयक अमेरिका की महिला सांसद ग्रेस मेंग ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में पेश किया।

वहीं सांसद ग्रेस मेंग ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘दिवाली दुनियाभर के अरबों लोगों सहित न्यूयॉर्क और संयुक्त राज्य अमेरिका में अनगिनत परिवारों और समुदायों के लिए साल के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इसलिए यह दिन सार्वजनिक अवकाश का होना चाहिए, जिससे लोग धूमधाम से इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकें।

उन्होंने कहा कि दिवाली पर संघीय अवकाश परिवारों और दोस्तों को एक साथ त्योहार का जश्न मनाने की अनुमति देगा। इस दिन छुट्टी यह साबित करेगी कि सरकार राष्ट्र के विविध सांस्कृतिक अवसरों को महत्व देती है।

आपको बता दें कि अगर दिवाली दिवस विधेयक अमेरिकी कांग्रेस से पारित हो जाता है, तो राष्ट्रपति जो बाइडन से इसे मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। इसके साथ ही दिवाली अमेरिका में 12वीं संघीय छुट्टी हो जाएगी। ग्रेस मेंग ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि न्यूयॉर्क के क्वींस में दिवाली समारोह अद्भुत होते हैं और हर साल ये होते हैं। जो बताता है कि यह दिन इतने सारे लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

मेंग ने कहा कि मेरे द्वारा पेश किया गया दिवाली डे एक्ट (Diwali Day Act) सभी अमेरिकियों को इस दिन का महत्व बताने और देश की विविधता का जश्न मनाने की दिशा में एक कदम है।।उन्होंने कहा कि वह अमेरिका कांग्रेस के माध्यम से इस विधेयक को पारित करने के लिए उत्सुक हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन 22 जून को पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय भोज का आयोजन भी करेंगे। भारतीय प्रधानमंत्री को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular