मिरर मीडिया : पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एसोसिएशन के लोगों ने एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात कर एसआई सुनीता कुमारी को न्याय दिलाने की मांग की। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे ने बताया कि पिछले दिनों गर्भधारण के बाद अवकाश नहीं देने के कारण भाग दौड़ के क्रम में सहयोगी महिला सिपाही बहन सुनीता कुमारी का गर्भपात हो गया था जिसमें सार्जेंट मेजर अरुण किशन एवं थाना प्रभारी कोनिका वर्मा दोषी हैं उनके खिलाफ एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है साथ ही पूरे मामले से डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों को भी अवगत कराया है।
एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि पंचायत चुनाव के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उक्त अधिकारियों ने एसएसपी की भी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए एवं महिला सिपाही को न्याय मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद अब गर्भवती महिला सिपाहियों को थोड़ी हल्की ड्यूटी का भी आश्वासन मिला है।
वहीं महिला सिपाही सुनीता कुमारी ने बताया कि उनके साथ जो हुआ वह किसी और बहनों के साथ ना हो यही उनके लिए न्याय है। बता दें कि बाघमारा में कार्यरत महिला सिपाही सुनीता कुमारी गर्भवती थी एवं अवकाश के लिए आवेदन दिया था अवकाश पर ग्रामीण एसपी की स्वीकृति के बाद भी सार्जेंट मेजर ने उन्हें अवकाश नहीं दिया था जिसके कारण भागदौड़ की ड्यूटी करने के क्रम में उनका गर्भपात हो गया था जिसके बाद पूरे मामले पर एसोसिएशन ने उक्त अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

