मिरर मीडिया : नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी हैं इसी क्रम में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय के आदेशानुसार रविवार को ईसीआरकेयू धनबाद शाखा 2 के द्वारा हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला गया।
जुलुस हिल कॉलोनी में घूमते हुए पुनः शाखा कार्यालय पहुंची जहां एक जनसभा किया गया और उपस्थित वक्ताओं ने बारी बारी से न्यू पेंशन स्कीम का विरोध जताया और पुरानी पेंशन को लेकर अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम मे सोमेन दत्ता, एन के खवास, ए के दा,टी के साहू,एस मंजेश्वर राव,सहित कई लोग शामिल थे।