मिरर मीडिया : सदर अस्पताल में अब मरीजों से इलाज के बदले पैसे लेना महंगा पड़ सकता है। इसे लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल परिसर में जगह-जगह नोटिस चस्पा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की है पैनी नजर
ऐसे कर्मचारी और डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। वहीं अगर किसी भी मरीज से कर्मचारियों द्वारा पैसा मांगा जाता है तो अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की जा सकती है।
पैसे की मांग करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि किसी भी मरीज से पैसे की मांग नहीं की जा सकती है। ऐसा करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
प्रसव कक्ष में नवजात बच्चों के जन्म पर भी पैसे मांगे जाने की शिकायत
वहीं इसके इतर सदर अस्पताल में मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने में भी ओपीडी के कुछ कर्मचारीयों द्वारा कई बार पैसे मांगे जाने की शिकायत की गई है। जबकि प्रसव कक्ष में नवजात बच्चों के जन्म होने पर पैसे की मांग की भी शिकायत सामने आ रही है। वहीं पैसों के बंदरबाँट पर कुछ कर्मचारियों और नर्सों के बीच झगड़े का मामला अस्पताल प्रबंधन तक भी पहुंचा। जिसके मद्देनज़र अब अस्पताल प्रबंधन ने जगह-जगह नोटिस लगाया है।
विभाग में सर्जिकल सहित अन्य उपकरण की कमी होगी दूर
इसके साथ ही जल्द ही सदर अस्पताल में उपकरण की कमी को दूर किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया भी निकाली गई। सर्जिकल आइटम समेत अन्य उपकरण शामिल है। जबकि जल्द कई विभागों की सेवा शुरू होने वाली है।