जमशेदपुर। मानगो के समता नगर के लोगों के द्वारा भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में मानगो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रदर्शन किया गया। सांकेतिक रूप से टायर जलाकर आग का ताप देकर सोए हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया गया । समता नगर में विगत 20 दिनों से पानी की सप्लाई मात्र दस मिनट हो रही है । लोगों को पानी के चलते रोजी रोजगार छूट गया हैं । पानी लाने के लिए लोग काम में नहीं जा रहे हैं। बार-बार फिल्टर प्लांट का चक्कर लगाने इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है अधिकारी केवल पल्ला झाड़ रहे हैं। प्रदर्शन में मुख्य रूप से संदीप शर्मा, राकेश लोधी, गोपाल यादव , सुजय चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, जीवछ झा, धर्मेंद्र पांडे, मिथिलेश यादव, विजय ठाकुर, राम प्यारे, अजीत कुमार ,मोहन कुमार, लक्ष्मण प्रजापति , शिव प्रसाद सहित बस्ती की महिलाएं उपस्थित थी।

