धनबाद : राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने जमकर नारेबाजी की एवं योजना में मुखिया की हो रही अनदेखी को बंद करने की मांग की।
वहीं मीडिया से बात करते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी एवं अन्य आंदोलनकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की आबूवा आवास योजना में वैसे गरीबों को आवास देने की प्लानिंग थी जो अब तक आवास योजना से महरूम है इसके अलावे पीएम आवास योजना से पिछले दो वर्षों से यहां काम नहीं कर रहा है ऐसे में अब वह आवास योजना ही गरीबों को आवास देने का एकमात्र विकल्प था जिला स्तर से बनाए गए समिति में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं एक प्रखंड स्तर के प्रतिनिधि को शामिल किया गया था और मुखिया को पूरी तरह से इस योजना से बाहर रखा गया।
जिसकी वजह से जो स्कोरिंग हुई उसमें योग्य लाभों का चयन नहीं हो पाया और अब तमाम लाभुक मुखिया के आवास पर आकर हंगामा कर रहे हैं और उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं ।
वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया लेकिन ग्राम सभा में पारित किए गए किसी भी नाम को स्वीकार नहीं किया गया और पूर्व में समिति द्वारा दिए गए स्कोर के आधार पर ही लाभुकों का चयन कर लिया गया अब अगर जल्द ही अबूआ आवास योजना में हो रही गड़बड़ी को रोक नहीं गया एवं पंचायती राज्य अधिनियम के तहत मुखिया को प्रदत शक्तियों की अनदेखी की गई तो और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।