मिरर मीडिया : सोमवार को छात्रों द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर रूपेश हत्याकांड में शामिल दोषियों को सजा दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रोड जाम किया गया। मौके पर बैंक मोड़ थाना व स्थानीय पुलिस पहुंच कर रोड जाम हटवाया। साथ ही आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया।

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि उनकी मांग है कि रूपेश हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी के साथ रूपेश और उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए। उनकी मांग है कि रुपेश के परिवार को 50 लाख का मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी मुहैया कराया जाए। साथ ही दोषियों को जल्द ही गिरफ्तारी के बाद कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
मौके पर मौजूद बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है । चूंकि घटना हजारीबाग की है इसलिए वरिय अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की जाएगी। बता दें कि मामला हजारीबाग का हैं,जहाँ सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान रुपेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से हत्यारों को सजा देने के लिए सभी जगह विरोध प्रदर्शन जारी है