डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद में डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, और स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है। बुधवार को डेंगू के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक महिला टुंडी क्षेत्र की निवासी है, जबकि दूसरा मरीज धनबाद शहर का ही रहने वाला है।
SNMMCH में जांच के दौरान दो मरीजों की हुई पुष्टि
एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच रिपोर्ट में इन दो मरीजों की पुष्टि के बाद उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जिला मलेरिया सलाहकार रमेश कुमार सिंह ने बताया कि जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, कंटेनर सर्वे और फागिंग की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखें और पानी को इकट्ठा न होने दें, जिससे डेंगू फैलने वाले मच्छरों का प्रजनन रुके।
गलत रिपोर्ट पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन और मलेरिया अधिकारी को किया शोकॉज
वहीं,डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन और जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार को शोकॉज नोटिस जारी किया है। उपायुक्त द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 60 से कम बताई थी और किसी भी मौत का उल्लेख नहीं किया था।
हालांकि, अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है और मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस गलत रिपोर्टिंग पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन और मलेरिया पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए उन्हें दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग का स्पष्टीकरण
इधर,सिविल सर्जन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि डेंगू के मामलों की जांच की जा रही है और सही जानकारी जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू के नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है और आने वाले दिनों में स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने का प्रयास किया जाएगा।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के स्पष्टीकरण के बावजूद, जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि सिविल सर्जन के दावों में कितनी सच्चाई है और जिले में डेंगू का प्रकोप कब तक नियंत्रित किया जा सकेगा।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।