डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक ‘घने कोहरे’ का साया बना रहेगा। अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में सुबह के समय दृश्यता घटकर 200 मीटर से भी कम हो सकती है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कूचबिहार और मालदा, जबकि दक्षिण बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जैसे जिलों में कोहरे का सबसे ज्यादा असर दिखेगा।
राहत की बात यह है कि राज्य में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार को दार्जिलिंग के ऊपरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रहा, जबकि मैदानी इलाकों में श्रीनिकेतन 8.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगले सात दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

