डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर शुक्रवार सुबह गौरी गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ। एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लेने के कारण पीछे से आ रहे सात ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। एक घायल को दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अपने साथ लेकर चले गए, जबकि अन्य दो घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से किनारे कर यातायात सामान्य कराया।
घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत
इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के अनुसार, हादसा शुक्रवार सुबह हुआ, जब पशु आहार से लदा एक मिनी ट्रक आगे मौरंग लदे ट्रक से टकरा गया। घने कोहरे के कारण पीछे से आ रहे पांच अन्य ट्रक भी एक-दूसरे से टकरा गए। इस दुर्घटना में अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय जगवीर सिंह और 49 वर्षीय जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने किया बचाव कार्य
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने पीड़ितों के स्वजनों को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार है।
लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर भी दुर्घटना
शुक्रवार को लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और हादसा हुआ, जिसमें मेदांता अस्पताल लखनऊ के लैब टेक्नीशियन और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या दर्शन के लिए लखनऊ से जा रहे थे। इस हादसे में ट्रैवलर वाहन में सवार 15 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।