मिरर मीडिया : निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अब देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री चुनाव कार्य से हटाएं जाएंगे। वहीं राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। सरकार ने अपने दिये गए सहमति में इस बात का उल्लेख किया है कि कोई डीसी चुनाव कार्य में रहें, यह जरूरी नहीं है। वहीं केंद्रीय निर्वाचन आयोग देवघर डीसी को निर्वाचन कार्य से हटाने का पत्र जारी करेगा।
गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत कर देवघर डीसी को चुनाव कार्य से हटाने को लेकर विचार करने का आग्रह किया था। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा था कि चुनाव कार्य के लिए उनके अलावा किसी अन्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए। इस विकल्प पर विचार किया जा सकता है। वहीं केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इस पर निर्णय लेते राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था और फिर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से सुझाव मांगा था।