मिरर मीडिया : देवघर की पहचान द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा धाम से है। देवघर मंदिर में देश व विदेशों से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम का दर्शन करने आते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु महाप्रसाद के रूप में पेड़ा लेकर जाते हैं। देवघर का पेड़ा जिसे महा प्रसाद के रूप में जाना जाता है था अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बिकेगा।
अब इन पेड़ों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है। इसके लिए देवघर जिला प्रशासन के द्वारा देवघर के पेड़ा का सैंपल कोलकाता के पेड़ा एक्सपोर्ट के माध्यम से बहरीन भेजा गया था और वहां के ग्राहकों ने पेड़ों को बहुत पसंद किया है। अब देवघर के पेड़ा को बहरीन भेजने की हरी झंडी मिल गई है। देवघर के मेधा डेयरी के द्वारा पेड़ा बहरीन भेजा जाएगा।