मिरर मीडिया : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत के रोपवे का तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है। रांची एयरपोर्ट में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ और बचाव दल के द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है। इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सरकार द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे है।
गौरतलब है कि देवघर जिला से करीब 15 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल त्रिकुट पहाड़ में रविवार की शाम हुये रोपवे ट्राली हादसा में एक की मौत जबकि दर्जनो लोग घायल हो गये थे। घायलों को निकालने के लिए राज्य सरकार ने भारतीय वायु सेना की मदद ली है। भारतीय वायु सेना और एनडीआरएफ रेस्क्यू में जुटी हुई है। रविवार की शाम को त्रिकुट पहाड़ स्थित रोपवे का ट्रॉली अचानक गिर गया।जिसमे एक कि मौत हो गई है वही दर्ज़नो लोग घायल हो गए है।