
देवघर: देवघर के पुराने सदर अस्पताल से लू गर्म हवाओं से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य समिति देवघर के तरफ से दर्जनों एएनएम और पदाधिकारी ने जन जागरुकता लाने के लिए प्रभात फेरी निकाली। रैला के माध्यम से शहरवासियों को लू से बचने के लिए नियमितरूप से नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू पानी, आम का शरबत, लस्सी, एवं ओ आर एस का घोल का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। ताकि गर्म हवाओं के कारण ं।। स्वास्थ्य पर मौसम का दुष्प्रभाव ना पड़े। जिससे शरीर में पानी की कमी उल्टी तेज बुखार कमजोरी सर दर्द चक्कर आना जैसे अनेक बीमारियां पैदा हो सकती हैं। इसी सब बीमारियों से बचाओ के लिए प्रभात फेरी निकल गई। इस जागरूकता प्रभात फेरी में डॉ अभय यादव प्रवीन कुमार सिंह सुलोचना डॉ मनीष शेखर बी मौजूद रहे।
DeogharNews/ deoghar/ Prabhat Pheri/ weather alert

