मिरर मीडिया : मंगलवार को अनुकंपा के आधार पर नियोजन की मांग को लेकर आश्रित माडा मुख्यालय गेट के सामने अनिश्चित कालीन तक धरना पर बैठ गए हैं। बता दें कि माडा में कार्यरत मृत माडा कर्मचारियों के आश्रित, वर्षों से माडा कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें अबतक नियोजन नहीं मिल पाया है। कई बार वार्ता के बाद भी अब तक नतीजा बेअसर रहा हैं। थक हार कर आश्रित अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को माडा मुख्यालय गेट पर अनिश्चित कालीन तक धरना पर बैठ गए ।
वही आश्रितों ने बताया कि लगभग दस वर्षों से माडा कार्यालय का चक्कर काटने के बाद में भी आजतक किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। कई बार माडा एमडी के साथ वार्ता में आश्वासन के बाद भी कोई भी नतीजा नहीं निकला गया हैं।