HomeELECTIONतीसरे चरण का मतदान कल,पुलिस बल, होमगार्ड, सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर की...

तीसरे चरण का मतदान कल,पुलिस बल, होमगार्ड, सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर की तैनाती

जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावके तीसरे चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में बोड़ाम(12 पंचायत), पटमदा (15 पंचायत) व पोटका(34 पंचायत) के कुल 61 पंचायतों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग विचारपूर्वक करें। साथ ही आपका मत अमान्य घोषित नहीं हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होने अब तक हुए दो चरण के चुनाव में अमान्य घोषित मतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान प्राय: यह देखा जा रहा है कि मतदाता कई जगहों पर स्टांप लगा रहे हैं, जिससे उनका मत अमान्य घोषित हो जाता है। उन्होने कहा कि आपके मान्य मत से ही स्वस्थ व प्रतिस्पर्धि निर्वाचन होगा जो लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बताया कि चुनाव कार्य के सतत निगरानी व सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर समाहरणालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि तीसरे चरण में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत तीन प्रखंड बोड़ाम, पटमदा व पोटका में चुनाव होना है। जिसके लिए पोलिंग पार्टियां 23 मई को सुबह 8 बजे से कॉपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना की गईं। तीसरे चरण का मतदान 24 मई(सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) तथा मतगणना 31 मई से 02 जून तक(सुबह 8 बजे से संध्या 8 बजे)होगी। तीसरे चरण के चुनाव के लिए बोड़ाम प्रखंड में 139, पटमदा 167 तथा पोटका प्रखंड के 401 मतदान केन्द्रों पर कुल 269482 मतदाता (133179 पुरूष मतदाता, 136302 महिला मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण का मतगणना कार्य कॉपरेटिव कॉलेज में होगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतपत्रों के विखंडीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कुल 707 मतदान केन्द्रों के लिए 1600 बैलेट बॉक्स का वितरण किया गया है। कार्मिक द्वारा रेंडमाइजेशन कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। 22 मई अपराह्न 3 बजे से किसी भी प्रत्याशी को चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करने की मनाही है। मेडिकल प्लान बनाते हुए सभी कलस्टर प्वाइंट पर मेडिकल ऑफिसर व पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करते हुए एंबुलेंस व ममता वाहन टैग किए गए हैं। सभी सीएचसी व दुर्गम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है। सभी दण्डाधिकारी व कार्यपालक दण्डादिकारी द्वारा आचार संहिता के अनुपालन के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बूथों का रिलोकेशन नहीं किया गया है। चार मतदान भवनों को शैडो एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है जहां कम्यूनिकेशन के लिए वायरलेस सेट का उपयोग किया जाएगा। 325 पुलिस पदाधिकारी, 833 पुलिस बल (कॉन्स्टेबल, होमगार्ड), मोटरवाहन दस्ता, सीआरपीएफ की 2 टुकड़ी तथा झारखंड जगुआर के 2 टुकड़ी की तैनाती की गई है। आपात स्थिति में emergency evacuation plan के लिए प्रत्येक प्रखण्ड व कलस्टर में हैलिपेड के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। तीसरा चुरण मिलाकर कुल तीन अभ्यर्थियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस विभाग व उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है वहीं अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर चेकनाका सक्रिय किए हैं ।तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान दल(10% अतिरिक्त सहित) में 778 पीठासीन अधिकारी, 778 मतदान पदाधिकारी-1, 778 मतदान पदाधिकारी-2, 778 मतदान पदाधिकारी-3 की नियुक्ति की गई है। वहीं 107 टेबुल पर मतगणना किया जाएगा जिसके लिए 107 मतगणना पर्यवेक्षक, 107 मतगणना सहायक-1 एवं 107 मतगणना सहायक-2 की नियुक्ति की गई है। कुल कलस्टर की संख्या 42 है वहीं प्रतिनियुक्त कुल सेक्टर पदाधिकारी की संख्या 89 है। तीसरे चरण के लिए मतदान की नियत समय के 48 घंटे पूर्व से मतदान के अगले दिन सुबह 7 बजे तक शुष्क दिवस के रूप में घोषित कर दिया गया है।

Most Popular