त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयनके लिए धनबाद व बाघमारा में 88 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 194 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

mirrormedia
1 Min Read

290335 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मिरर मीडिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल क्रियान्वयन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा की गई है।

इसी कड़ी में 19 मई को धनबाद व बाघमारा में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 88 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 194 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

धनबाद में 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 2 जोनल पदाधिकारी व 2 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वहीं बाघमारा में 73 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 73 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 7 जोनल पदाधिकारी व 7 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उल्लेखनीय है कि धनबाद व बाघमारा में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 606 भवन में 786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 154253 पुरुष, 136081 महिला व एक थर्ड जेंडर सहित कुल 290335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *