Homeधनबादधनबाद रेलवे स्टेशन पर 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : विभिन्न राज्यों से...

धनबाद रेलवे स्टेशन पर 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की होगी कोरोना जांच

कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को लेकर उपायुक्त ने की प्रतिनियुक्ति

मिरर मीडिया : धनबाद रेलवे स्टेशन में विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की 24 x 7 कोरोना जांच करने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट सामने आए हैं। इस परिस्थिति में यह आवश्यक है कि वैश्विक महामारी के फैलाव को कम करने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की सघन कोरोना जांच की जाए। उन्होंने बताया कि यात्रियों की 24 x 7 सघन जांच करने के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर 22 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही 22 दंडाधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है।

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी 1 जुलाई 2021 को कार्यपालक दंडाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर अनुज बांडो को अपना योगदान देंगे। बांडों अपने स्तर पर प्रत्येक पाली में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। रेलवे स्टेशन पर निर्बाध और सुगमता से टेस्टिंग ड्राइव जारी रखने के लिए वर्तमान दंडाधिकारी नए दंडाधिकारियों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular