बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया मतदान, कहा – लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

KK Sagar
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज (गुरुवार) 6 नवंबर को मतदान जारी है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

इस चरण में मुख्यमंत्री पद के महागठबंधन उम्मीदवार तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और आरजेडी नेता भोला यादव जैसे नामी उम्मीदवार मैदान में हैं।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय में मतदान किया और सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं हर बिहारी से अपील करता हूं कि वे घरों से निकलकर बड़ी संख्या में वोट डालें। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है, इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं।”

लखीसराय से ही विजय सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं अलीनगर सीट पर सबकी नजरें लोकगायिका मैथिली ठाकुर पर टिकी हैं, जो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से है।

इसके अलावा मोकामा सीट भी सुर्खियों में है, जहां अनंत सिंह की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। वे दुलार चंद यादव हत्या मामले में जेल में रहते हुए भी जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं।

बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान शाम तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से शांति और लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखते हुए मतदान करने की अपील की है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....