Homeधनबादअग्नि से सुरक्षा की अलख: उपायुक्त और एसएसपी ने अग्निशमन सेवा सप्ताह...

अग्नि से सुरक्षा की अलख: उपायुक्त और एसएसपी ने अग्निशमन सेवा सप्ताह का दिया संदेश

समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच लगाया। इसके बाद वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच. पी. जनार्दनन से भी उनके कार्यालय में मिले और उन्हें भी बैच पहनाया।

मौके पर उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दीं और अग्निशमन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अग्निकांडों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक पूरे राज्य में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सप्ताह का उद्देश्य लोगों को यह जानकारी देना है कि आग लगने की स्थिति में किस तरह से उस पर नियंत्रण पाया जा सकता है और सुरक्षा के कौन-कौन से मानक अपनाए जाने चाहिए। वर्तमान में गर्मी का प्रकोप अधिक है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। ऐसे में इस सप्ताह के माध्यम से आमजन को सजग और सतर्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular