उपायुक्त ने घाटशिला में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की अपील

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी दलों से इस प्रक्रिया में सहयोग करने और जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट नामित करने की अपील की, ताकि एक त्रुटिरहित और स्वच्छ मतदाता सूची तैयार की जा सके। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह भी उपस्थित थी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप 2 सितंबर 2025 को सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाशित किया जा चुका है। दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025 है, और उनका निपटारा 25 सितंबर तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर 2025 को होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नागरिक फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। नाम में संशोधन के लिए फॉर्म-8 और नाम हटाने या स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म-7 का उपयोग किया जा सकता है। ये सभी आवेदन ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं, साथ ही BLO, ERO, या AERO कार्यालयों में भी जमा किए जा सकते हैं।

Share This Article