मिरर मीडिया : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारम्भ झारखंड में 24 नवंबर से होने जा रहा है। वहीं धनबाद में भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। राज्य के अंतिम व्यक्ति तक इसका शत प्रतिशत लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से पूरे राज्य में कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन लिया जाएगा।

वहीं धनबाद उपायुक्त ने भी इसका लाभ लेने के लिए धनबादवासियों से अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाले सरकार_आपके_द्वार कार्यक्रम के तहत फूलो झानो आशिर्वाद अभियान एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु शिविरो मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें।