मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार शहर की प्रमुख सड़कों में से एक धैया रानी बांध तालाब के समीप हो रहे जल जमाव के स्थायी समाधान को लेकर तकनीकी समिति का गठन किया गया है।
धनबाद जिला अंतर्गत धैया रानीबांध तालाब के समीप भौगोलिक कारणों से पथ निर्माण विभाग के श्रमिक चौक- बरवाड़ा पथ पर बारिश के जल जमाव के कारण यातायात की समस्या एवं स्थानीय लोगों के साथ-साथ आईआईटी (आईएसएम) में रह रहे छात्रों के बीच डेंगू संक्रमण के फैलाव का खतरा बना रहता है। उक्त क्रम में जल जमाव के स्थायी समाधान हेतु निर्देशक जीके पटनायक आईआईटी (आईएसएम) धनबाद एवं उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा आईआईटी (आईएसएम) के तकनीकी विशेषज्ञ एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ 12 अक्टूबर 2013 बैठक किया गया था।
उक्त बैठक में आईआईटी आईएसएम धनबाद के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा आईआईटी (आईएसएम) धनबाद गेट के सामने से सिंफर लेने तक अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाने का सुझाव दिया गया था।
उक्त सुझाव के आलोक में आईआईटी (आईएसएम) के असैनिक अभियंत्रण विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर श्रीनिवास पशुपुलेटी की अध्यक्षता में तकनीकी समिति का गठन किया गया है। इसके संयोजक पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार सिंह है। साथ ही पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता पंकज कुमार, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, आईआईटी के अधीक्षण अभियंता संजीव मुखर्जी एवं खनन अभियंत्रण विभाग के डॉक्टर वशंता गोविंद कुमार विल्लेरी इस तकनीकी समिति के सदस्य है।

