Durga puja 2025: विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने और यातायात प्रबंधन की पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी संबंधित अधिकारी ऑनलाइन जुड़े।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने निर्धारित स्थलों पर अनिवार्य रूप से मौजूद रहें और कानून-व्यवस्था की सीधे निगरानी करें। उन्होंने कहा कि स्टैटिक दंडाधिकारी लगातार स्थिति की समीक्षा करें, जबकि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भ्रमणशील रहकर चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

भीड़ और जाम की स्थिति में तत्काल कार्रवाई
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अगर कहीं लंबा जाम लगता है या स्थिति नियंत्रण से बाहर होती है, तो संबंधित दंडाधिकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करें। जिला नियंत्रण कक्ष से सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था मौजूद हो।

पूजा समितियों के साथ बेहतर तालमेल पर जोर
उपायुक्त ने धालभूम और घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरंतर पूजा समितियों के संपर्क में रहें ताकि किसी भी तरह का कम्युनिकेशन गैप न हो। नियमित संवाद बनाए रखने और जरूरी समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया।

भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था और एम्बुलेंस की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल की उपस्थिति मजबूत की जाए।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, एलआरडीसी, सभी बीडीओ एवं सीओ, नगर निकायों के विशेष पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त के साथ-साथ टाटा स्टील और जुस्को के प्रतिनिधि भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

Share This Article