जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शहरी निकाय के साथ बैठक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर। उपायुक्त ने शहरी निकायों के साथ शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के संदर्भ में नगर निकायों को निर्देशित किया। इस क्रम में व्यक्तिगत व सामुहिक प्रयासों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम सघन तरीके से संचालित करने की जरूरत बताई। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि स्वीप कैलेंडर बनाकर उसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाएं। जिसमें लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्टेक होल्डरर्स के साथ समनवय एवं भागीदारी बढ़ाने को कहा। साथ ही रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिल कर मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया कैंपेन, रेडियो जिंगल, कॉन्सर्ट, प्रतियोगिता आदि कराया जाए। ताकि मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सकें।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए उपायुक्त ने सभी अर्बन बॉडीज को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को गति देने के उद्देश्य से सफाई मित्रों को अम्बेस्डर की भुमिका में लोगों के घर-घर तक चुनावी भागीदारी का संदेश मतादाताओं के पहुंचने का निर्देश दिया। सफाई मित्र घर घर जाकर लोगों को मताधिकार के बारे में जागरूक करेंगे और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा स्वीप का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है, मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पात्र मतदाता मतदान करें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें।
उन्होंने कहा कि यूनिक, इनोवेटिव कार्य योजना बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं। उन्होंने कहा कि दुकान की थैलियों में, अपार्टमेंट्स के लिफ्ट में, स्टीकर इत्यादि जैसे अन्य माध्यमों से वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधित संदेश का प्रचार किया जाए। निर्वाचन से कुछ हफ्ते पहले से साफ सफाई अभियान पर्व की तैयारी की भांति ही किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी की भूमिका एवं सहभागिता महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले व लोगों को भी प्रेरित करें कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि 4 मार्च से अगले तीन दिनों तक आईएमवेरीफाईडवोटर कैंम्पेन चलाया जाएगा इस दौरान मतदाता अपने अपने नाम को मतदाता सूची से सत्यापन करेंगे और अपने मतदान केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेगें। इससे मतदाता सूची में सुधार करने कराने का मौका मिलेगा। उनहोने इस अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील की।