जमशेदपुर : चाटीकोचा गांव के विस्थापितों का पुनर्वास, टेलिंग प्वाइंट का उचित रखरखाव तथा ग्रामीणों का आरोप कि यूरेनियम के धूलकण व कचरा से उनके सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इन सभी मुद्दों तथा स्थानीय लोगों की अन्य मांगों को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने यूसीआईएल कंपनी प्रबंधन के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। बैठक में एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई मौजूद रहे। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि चाटीकोचा के ग्रामीणों को भाटिन गांव में विस्थापित किए जाने की उनकी योजना है जिसपर भाटिन के लोगों को एतराज है। इस मुद्दे पर विधायकगण, जिला प्रशासन के पदाधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा करने पर विचार किया गया। उन्होने कहा कि भाटिन में पर्याप्त स्थान है, जहां चाटीकोचा के लोगों को बसाया जा सकता है, और दोनों गांव एक दूसरे से नजदीक भी है।
टेलिंग प्वाइंट के रखरखाव और यूरेनियम के कचरे का निस्तारण को लेकर कंपनी प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि रेडियेशन से जरूरी बचाव को लेकर सभी एहतियाती कदम उठाये जाते हैं, ना तो कामगारों और ना ही आसपास रहने वाले लोगों को इससे किसी प्रकार का खतरा है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से स्थल निरीक्षण करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि विस्थापितों के मांग को लेकर कंपनी संवेदनशील है, इस गतिरोध के जल्द समाधान होने से दोनों पक्षों को फायदा है। उपायुक्त द्वारा शासन-प्रशासन के स्तर से हर संभव सहयोग करने व इस समस्या के समाधान निकाले जाने को लेकर आश्वस्त किया गया, उन्होने कहा कि विस्थापितों का जल्द से जल्द पुनर्सवास जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें ग्रामीणों की मांगों का उचित ध्यान रखा जाएगा।