मिरर मीडिया, धनबाद:37th इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन फेस्टिवल 2023-24 में BBMKU के विजेताओं को उपायुक्त ने किया सम्मानित, दिनांक 21 फरवरी 2024 को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में 37th इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन फेस्टिवल 2023-24 जो उड़ीसा में आयोजित हुआ था, में विजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त द्वारा माला पहनकर स्वागत किया। साथ ही सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी तथा जीवन में भव्य से भव्यतम सफलता अर्जित करने हेतु आशीष प्रदान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को संबोधित करना अपने आप में रिचार्ज करना है। सफलता संसाधन का मोहताज नहीं होता दृढ़ संकल्प तथा कठिन एवं सतत प्रयास द्वारा पूरे विश्व पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर एक छात्र में विशिष्ट क्षमता विद्यमान होती है जिससे विकसित कर सफलता पाई जा सकती है।