जमशेदपुर : आज अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनी। आज के जनता दरबार में पूर्वी सिंहभूम जिला के अलग-अलग हिस्सों से आमजन अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे। उपायुक्त ने एक-एक कर आमजनों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी और प्राप्त शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया तथा कई समस्याओं का निराकरण उपायुक्त ने ऑन द स्पॉट किया।

उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्या लेकर पहुंचे आमजन उपयुक्त से मिले और पेंशन, राशन, सीमांकन, आधार कार्ड, पथ निर्माण से संबंधित, भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति, मुआवजा से संबंधित भुगतान इत्यादि शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने प्राप्त शिकायत के त्वरित निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायत को भी पुलिस प्रशासन को अग्रेषित किया।

जनता दरबार में इसके अलावा दिव्यांग पेंशन, विद्युत समस्या, अंचल आमीन द्वारा भूमि सीमांकन नहीं कराने समेत अन्य आवेदन आए, जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द उसके निष्पादन का निर्देश दिया गया तथा उन्होंने कहा कि जनता दरबार से संबंधित समस्याओं के लिए एक फाइल बनाई जाएगी, जिसमें शिकायतों की जानकारी से लेकर निष्पादन हुवा या नहीं इसका अपडेट रखा जाएगा। उन्होंने इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।