Homeस्वास्थ्यउपायुक्त ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दिये विभिन्न आवश्यक निर्देश...

उपायुक्त ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दिये विभिन्न आवश्यक निर्देश : सदर अस्पताल को बनाया जाएगा नॉन कोविड अस्पताल




सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा
अस्पताल में सुरक्षा हेतु करें आवश्यक निर्माण


मिरर मीडि
या : मंगलवार को उपायुक्त ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के आईसीयू वार्ड एवं नॉन आईसीयू वार्ड में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जानकारी ली। अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने बताया की निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सदर अस्पताल परिसर में कई संरचनाएं बेकार पड़ी हुई है। ऐसी संरचनाएं इस्तेमाल करने लायक भी प्रतीत नहीं हो रही है। इस संबंध में सिविल सर्जन को भवन निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पूरे परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत बेकार पड़े संरचनाओं को हटाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि सदर अस्पताल में मात्र 2 मरीज आईसीयू में भर्ती है तथा मात्र एक मरीज नॉन आईसीयू में भर्ती है। संक्रमित मरीजों के भर्ती होने के कारण उक्त अस्पताल में ओपीडी का संचालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है।

इस संबंध में सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया है कि, आवश्यकतानुसार संक्रमित मरीजों को नजदीक के किसी दूसरे कोविड अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें तथा सदर अस्पताल में नॉन कोविड मरीजों का उपचार प्रारंभ करें। उपायुक्त ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड, नॉन आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन मैनीफोल्ड, ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, स्टाफ क्वार्टर सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया।

मौके पर उपायुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी साहित सदर अस्पताल के चिकित्सक तथा हेल्थ मैनेजर इत्यादि उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular