धनबाद – दामोदरपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने शुक्रवार को दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र में संचालित गतिविधियों, उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने उपायुक्त को जानकारी दी कि उपकेंद्र में ओपीडी सेवाएं, गैर-संचारी रोगों (NCD) की जांच, गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल, प्रसव-पूर्व और पश्चात सेवाएं नियमित रूप से दी जा रही हैं। साथ ही, एएनएम की कमी, आवश्यक फर्नीचर, डिलीवरी किट, आधारभूत संरचना और योग अभ्यास के लिए शेड की आवश्यकता की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया।

इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रिक्त एएनएम पदों की शीघ्र बहाली की जाए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र में भवन का जीर्णोद्धार, आवश्यक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, सभी खिड़कियों में नेट लगाने, जरूरत अनुसार फर्नीचर निर्माण, ईसीजी मशीन की स्थापना, डिलीवरी किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने और परिसर की नियमित साफ-सफाई के स्पष्ट निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि योग क्रियाओं के लिए शेड का निर्माण और दीवारों पर स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित वॉल पेंटिंग भी कराई जाए, ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी सहज रूप से पहुंचे।

सीएचओ को निर्देशित किया गया कि डिलीवरी की संख्या बढ़ाने, सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और उपलब्ध सुविधाओं का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें। साथ ही दवाओं की उपलब्धता की सूची बोर्ड पर प्रकाशित करने और नागरिक सुविधाओं को सर्वोत्तम स्तर पर बनाए रखने की हिदायत दी गई।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन, डीपीएम नीरज यादव, सीएचओ, एवं डीएमएफटी की टीम उपस्थित रही।


उपायुक्त का सोशल मीडिया पोस्ट:
“आज दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत #आयुष्मानआरोग्यमंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान एएनएम की कमी, किट एवं आधारभूत संरचना की आवश्यकताओं पर चर्चा कर भवन जीर्णोद्धार, डिलीवरी किट, ईसीजी मशीन समेत विभिन्न सुधारात्मक निर्देश सिविल सर्जन एवं डीएमएफटी टीम को दिए।” – आदित्य रंजन, उपायुक्त, धनबाद

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....