धनबाद। उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को निर्देश दिया कि ओवर बर्डन (ओबी) को लीज होल्ड एरिया के बाहर डंप करने की प्रथा पर अविलंब रोक लगाई जाए और इसे केवल निर्धारित लीज क्षेत्र में ही डंप किया जाए।
बैठक में जानकारी मिली कि कुछ स्थानों पर ओबी को लीज क्षेत्र से बाहर डंप किया जा रहा है, जिसे लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और खनन कार्य के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और बीसीसीएल के संबंधित एरिया मैनेजरों को हर 15 दिनों में संयुक्त बैठक करने का निर्देश दिया, ताकि खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।
बैठक के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर ने खनन कार्यालय द्वारा किए गए अभियानों, कोल कंपनियों को जारी पत्रों, तथा पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी। खनिजों के अवैध खनन से संबंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान, वहां की गई छापेमारी और डोजरिंग कार्रवाई को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
बैठक के अंत में उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए और इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी जारी रखी जाए।