जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत चाटीकोचा गांव के ग्रामीणों का पुनर्वासन, यूसीआईएल में नौकरी तथा अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा को लेकर उपायुक्त विजया जाधव जिले के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ चाटीकोचा गांव पहुंची। उपायुक्त ने जमीन अधिग्रहण के बाद यूसीआईएल द्वारा किए गए मुआवजा भुगतान, ग्रामीणों के नौकरी तथा गांव में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ लोगों ने मुआवजा राशि अब तक नहीं लिया है, जो ट्रेजरी में जमा रह गया है उसकी वस्तुस्थिति को भी जाना। ग्रामीणों ने बताया कि विस्थापन के समय 46 परिवारों का गांव था जो बढ़कर अब 68 परिवार हो गया है। उन्होने मांग किया कि जो कर्मी मृत हो गए उनके परिजनों को यूसीआईएल अनुकंपा पर नौकरी दे, साथ ही जिन लोगों का नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रियाधीन है उसमें तेजी लाया जाए। कहा कि अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने से यहां के लोगों के सामने बेरोजगारी एक बडी समस्या हो जाएगी, जमीन रहा नहीं कि आगे कृषि कार्य से भी भरण पोषण कर सके।

गांव में खराब गुणवत्ता के पानी सप्लाई की बात कही जिस पर उपायुक्त ने तत्काल पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंता को सैंपल कलेक्शन करते हुए जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने टेलिंड पॉन्ड गांव से एकदम सटे होने के कारण यूरेनियम कचड़े के धूलकण से बीमारी से प्रभावित होने की बात बताई। ग्रामीणों ने धोबनी गांव में उनके पुनर्वास के लिए प्रति परिवार उपलब्ध कराये जाने वाले 12 डिसमिल की जमीन को भी नाकाफी बताया। ग्रामीणों ने कहा कि सिर्फ बसावट से नहीं, बल्कि उन्हें कुछ कृषि करने योग्य भी जमीन मिले, साथ ही खेलकूद का मैदान, धार्मिक अनुष्ठान का स्थल, स्कूल, चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था हो। ग्रामीणों की एक-एक मांग को उपायुक्त ने गंभीरतापूर्वक सुना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होने मौके पर मौजूद पोटका के सीओ को इसी तरह से धोबनी के ग्रामीणों से भी वार्ता कर जल्द से जल्द पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।

ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त दल बल के साथ टेलिंग पॉन्ड का निरीक्षण करने पहुंचीं। ग्रामीणों की शिकायत थी कि टेलिंग पॉन्ड ओवर फ्लो होता है जिससे आसपास का पानी दूषित होता है, रेडियोएक्टिविटी के कारण बीमारी से ग्रसित होने का खतरा रहता है। मौके पर मौजूद यूसीआईएल के अधिकारियों ने टेलिंग पॉन्ड को लेकर पूरी जानकारी दी, हालांकि यूरेनियम के कचड़े से संभावित किसी खतरे से इंकार किया। मौके पर पाया गया कि पॉन्ड के एरिया में ही बने जाहेर स्थान के पेड़ सूख गए हैं। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए यूसीआईएल के अधिकारियों से स्वास्थ्य कैम्प तथा पेयजल की गुणवत्ता की समस्या हो तो जांच कर उसका निराकरण के निर्देश दिए तथा अनुकंपा पर नौकरी, नौकरी को लेकर प्रक्रियाधीन आवेदनों पर तेजी लाने तथा ग्रामीणों की अन्य जरूरी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।
