देवघर: श्रावणी मेला 2025 को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा के लिए उपायुक्त विशाल सागर ने सोमवार को मेला क्षेत्र और रूट लाइन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर और कांवरिया पथ का जायज़ा लिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टेंट सिटी में ठहरने की व्यवस्था में हाइजीन, वेंटिलेशन और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष लाखों श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे, ऐसे में सभी तैयारियां समय से पूरी होनी चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर कोई असुविधा ना हो।