Homeधनबादनिर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण व निर्माण कार्य के प्रगति की उपायुक्त...

निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण व निर्माण कार्य के प्रगति की उपायुक्त ने की समीक्षा

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने मंगलवार को बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए निर्मित कमरे, एप्रोच रोड, सभाकक्ष, पार्किंग, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण आम नागरिकों की सहूलियत को केंद्र में रखकर करना महत्वपूर्ण है। संबंधित अभियंता को सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंदकिशोर गुप्ता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नागेन्द्र नाथ देव, कनीय अभियंता अजीत कुमार, आर.अस. अग्रवाल इन्फ्राटेक के राहुल अग्रवाल, अंचलाधिकारी गोविंदपुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular