डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया : Dhanbad उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में द्वितीय एसएसआर 2024 के अंतर्गत दिनांक 25 जून 2024 से चल रहे प्री रिवीजन एक्टिविटी कार्यों की समीक्षा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कई गई।
बैठक के दौरान घर-घर सत्यापन, बूथ रेशनलाइज़ेशन, लंबित फॉर्म 6,7 एवं 8, एएमएफ समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सभी ईआरओ एवं एईआरओ को कार्य मे प्रगति लेन के निर्देश दिए गए।
ज्ञातव्य है कि द्वितीय एसएसआर 2024 के अंतर्गत दिनांक 25 जून 2024 से प्री रिवीजन एक्टिविटी प्रारंभ है। जिसके तहत बीएलओ घर-घर जा कर सत्यापन का कार्य कर रहें हैं।
मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा समेत सभी एईआरओ मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –
- झारखंड की सत्ता में हेमंत सोरेन की वापसी : तिसरी बार संभालेंगे झारखंड की कमान
- हाथरस की घटना पर अनुपमा सिंह ने यूपी और केंद्र की सरकार को घेरा, कहा- सरकारों को सरोकार नहीं, सिर्फ सरकार बनाने की चिंता
- टनकुप्पा-पहाड़पुर-गुरपा रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम चालू
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।