रामगढ़ – नगर परिषद एवं छावनी परिषद के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़। सोमवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में नगर परिषद एवं छावनी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।


🔹 पूर्व निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा

उपायुक्त ने सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें और कार्य की प्रगति की अद्यतन रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।


🔹 जल, सीवेज और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान

बैठक में उपायुक्त ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थल निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय पर पूरा किया जाए।


🔹 विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

उपायुक्त द्वारा 15वें वित्त आयोग, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, तथा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की भी समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया।


🔹 स्वच्छता और जलजमाव पर विशेष निर्देश

उपायुक्त ने क्षेत्र में साफ-सफाई एवं जलजमाव की समस्या पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नालियों की सफाई, जल निकासी और कचरा निपटान की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।


बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए जनहित में प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....