राजस्व कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर किया वेतन स्थगित
मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा धनबाद अंचल के अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार लायक एवं गोविंदपुर अंचल के अंचलाधिकारी श्री रामजी वर्मा पर राजस्व के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
■जिला समन्वय समिति की बैठक में बार-बार दिए गए दिशा निर्देश के बावजूद धनबाद एवं गोविंदपुर के अंचलाधिकारी द्वारा अपने अंचल अंतर्गत राजस्व के कार्यों में अपेक्षित गति नहीं लाया जा रहा था। इसके बाद सरकारी कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त वरुण रंजन ने धनबाद एवं गोविंदपुर के अंचलाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।