प्राथमिकता से पूरी होंगी अधूरी योजनाएं,पारदर्शिता से होगा काम : उपायुक्त

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) और नीति आयोग द्वारा प्राप्त निधि से संचालित विकास कार्यों में प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा किया जाए और पारदर्शिता के साथ कार्य संपादित हो। उन्होंने योजनाओं की भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।

डीएमएफटी निधि के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। नीति आयोग द्वारा अनुशंसित आकांक्षी जिला कार्यक्रम की योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि सभी योजनाएं समयबद्ध व गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण होनी चाहिए ताकि आम जनता को इनका लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके।

Share This Article