जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका व सहायिया का उन्मुखीकरण व ट्रेनिंग तथा न्यूट्रीशन, हाईजीन व प्री प्राइमरी एजुकेशन में सहयोग करने की बात कही गई। टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि उनके द्वारा वर्तमान में ‘मानसी’ प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है जिसमें न्यूट्रिशन व हेल्थ का ट्रेनिंग सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी वर्कर्स का अगले एक-डेढ़ महीने में मास्टर ट्रेनर व 15 सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की ट्रेनिंग पर उन्होने सहमति जताई। 1600 आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक-एक सेट किताब उपलब्ध कराने की भी बात उन्होने कही।
1597 सरकारी स्कूलों के रसोइया के ट्रेनिंग जिससे अच्छा खाना, तरह-तरह खाना स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मुनगा, कोनार के साग आदि को उपयोग करते हुए कैसे उच्च पोषाहार का एमडीएम बनाया जा सकता है, इसपर भी सहयोग मांगा गया। साथ ही साफ, स्वच्छ भोजन बनाने व परोसने के लिए जरूरी ट्रेनिंग देने की बात कही गई। इसके लिए उन्होने विशेषज्ञों से परामर्श के बाद आवश्यक सहयोग की बात कही। कक्षा 1-5 के शिक्षकों के ट्रेनिंग के लिए भी सहयोग मांगा गया, ताकि बच्चों में बेसिक कंपिटेंसी आए जिससे वो बोलना, पढ़ना व लिखने की समझ को ग्राह्य कर सकें। टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा इस क्षेत्र में अग्रणी पार्टनर की खोज के बाद आवश्यक सहयोग देने की बात कही गई।