उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने सोमवार को डीआरडीए के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा और ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। योजनाओं की धीमी प्रगति पर उन्होंने गहरी चिंता जताते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक और रोजगार सेवकों को सख्त चेतावनी दी और कार्यशैली में सुधार लाने व काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर काम करने, सफाई देने के बजाय कार्यों को समय पर पूरा करने, योजनाओं की निरंतर निगरानी करने, लंबित योजनाओं को पूरा करने और डीएमएफटी फंड से संबंधित योजनाओं के लिए ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा, एनआरएम, बिरसा सिंचाई कूंप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, दीदी बाड़ी योजना, प्रोजेक्ट उन्नति और प्रधानमंत्री जनमन योजना समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान सादात अनवर के साथ डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार, जिला समन्वयक सुशांत कुमार और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक और प्रखंड समन्वयक मौजूद थे।