जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में घाटशिला प्रखंड अंतर्गत धर्मबहाल क्लस्टर में क्रियान्वित की जा रही श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की कन्वर्जेंस व सीजीएफ की समीक्षात्मक बैठक में सभी एजेंसीज व संबंधित विभागीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए। समीक्षा के क्रम में कन्वर्जेंस की योजनाओं में प्रगति धीमी पाई गई, जिसको लेकर उप विकास आयुक्त द्वारा गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित एजेंसी को 25 मार्च 2022 तक राशि व्यय करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा से चलाई जा रही 53 सोकपीट योजना में शेष बचे 36 योजनाओं को इसी माह पूर्ण करने निदेश प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी घाटशिला को दिया गया।फ्लोरीकल्चर व मशरूम कल्टीवेशन, जिम सेंटर, मॉडल आंगनबाड़ी, मॉडल आईसीडीएस, पॉली हाउस, नाडेप, मार्केट कंपलेक्स, जिरियाट्रिक वार्ड, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग कम प्रोडक्शन सेंटर की योजना पूर्ण पाई गई। वहीं लेमन ग्रास प्रोडक्शन, मोरिंगा, टेलरिंग सह उत्पादन केंद्र, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, लीफ प्लेट्स यूनिट इत्यादि जो भी योजनाएं जेएसएलपीएस के माध्यम से चलाए जा रहे हैं उन सभी योजनाओं के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला को यथाशीघ्र बैठक करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही उपरोक्त योजनाओं के संचालन के लिए संबंधित सखी मंडल के सदस्यों समिति को प्रशिक्षण कराने को कहा गया। मार्केट कांपलेक्स में निर्मित दुकानों को आवंटित करने के संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला को नियमानुसार दुकानों का आवंटन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
हेरिटेज विलेज के संबंध में परियोजना क्रियान्वित ईकाई कला मंदिर को डीपीआर के आलोक में योजना का क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। कन्वर्जेंस अंतर्गत ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन, आरडब्ल्यूडी, माइनर इरिगेशन धर्मबहाल क्लस्टर में अभिसरण के माध्यम से ली गई। योजनाओं के पूर्ण करने में आ रही कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाने का उल्लेख किया गया। इस संबंध में आरडीसीई को विभाग को पत्रचार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग ,पशुपालन विभाग, पंचायती राज ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,सांसद निधि द्वारा निर्मित योजनाएं ,आपूर्ति विभाग आदि अंतर्गत ली गई कन्वर्जंस की योजनाएं में शत-प्रतिशत प्रगति की गई।