जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद ने समीक्षा बैठक मनरेगा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य प्रगति की जानकारी ली। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को अपने पंचायत अंतर्गत चल रही योजनाओं में शत प्रतिशत मजदूरी का भुगतान व योजना को ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को अनुश्रवण के लिए निदेशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत धालभूमगढ़ प्रखंड में निर्माणाधीन आवासों के दैनिक अनुश्रवण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। समीक्षा के क्रम में पंचायत सचिव व प्रखंड समन्वयक को नियमित अनुश्रवण करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रखंड समन्वयक व सभी संबंधित पंचायत सचिवों को जल्द से जल्द लंबित आवासों को पूरा करने का सख्त हिदायत दिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो, अंचलाधिकारी सदानंद महतो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राखाल चंद्र पाल, सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक तथा सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।