मिरर मीडिया : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुए शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन कर ढुल्लू महतो ने उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। साथ ही कहा कि जलेश्वर महतो गलत लोगों का साथ लेकर फिर से विधायक बनने की मानसिकता रख रहे हैं। गलत रास्ते पर जाकर वह कभी विधायक नहीं बन सकते हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान ढुल्लू महतो ने जलेश्वर महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो अपने जीवन के आखिरी दौर पर चल रहे हैं पाप और अधर्म का रास्ता पर चलने का काम ना करें। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो जो भी इल्जाम लगाए गए हैं उस पर निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाई जाए एवं उसके बाद अनुशंसा कराकर केंद्र सरकार में भेजा जाए ताकि सच्चाई जनता सामने आ सके।