NCPCR द्वारा स्पष्ट निर्देश के बावजूद मेंहदी लगाकर आई छात्राओं को क्लास से निकाला बाहर : CWC ने लोयला स्कूल को भेजा नोटिस

KK Sagar
2 Min Read

NCPCR द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किये जाने के बावजूद Dhanbad में मेहंदी लगाकर आई छात्राओं को क्लास से निकालने का मामला सामने आया है। मामला Dhanbad के चिरकुंडा तालडाँगा स्थित लोयला स्कूल की है जहाँ समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए CWC नें स्कूल को नोटिस भेजा है।

CWC नें लोयला स्कूल को  तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। सीडब्लूसी ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 29 में प्रदत्त शक्ति का हवाला देकर उक्त नोटिस भेजा है । उक्त अधिनियम की धारा 30 की उपधाराओं के तहत मामले का संज्ञान लेकर उक्त नोटिस को छात्रों के हित में निर्गत किया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दिशा निर्देश जारी कर स्पष्ट हिदायत देते हुए कहा था कि धार्मिक आधार पर बच्चों के साथ भेदभाव करते हुए हाथ में कलावा पहनना, तिलक लगाना, मेहंदी लगाना सहित अन्य चीजों को लेकर बच्चों पर दवाब नहीं बनाया जा सकता। लेकिन निर्देश के बावजूद ऐसा किया गया। वहीं विदित हो कि इससे पहले भी  तेतुलमारी के स्कूल में बिंदी लगाकर आयीं बच्ची को प्रताड़ना करने का एक मामला आ चूका है जहाँ NCPCR के अध्यक्ष स्वयं धनबाद आकर ऐसे मामलों पर स्कूलों को सख़्त हिदायत दी थी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....