HomeधनबादNGT रोक के बावजूद बालू की तस्करी जारी : वरीय अधिकारी की...

NGT रोक के बावजूद बालू की तस्करी जारी : वरीय अधिकारी की सख़्ती से पकड़े गए अवैध बालू लदे दो हाईवा

NGT रोक के बावजूद जिले में बालू माफिया सक्रिय है और लगातार बालू की अवैध तस्करी को अंजाम दे रहें हैं। बीती रात दर्जनों हाईवा प्रशासन की आंख में धूल झोंककर बालू की तस्करी करते रहें वहीं जब अधिकारियों ने सख्ती दिखाई तो स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में सक्रियता दिखाते हुए दो अवैध बालू लदे हाईवा को किया जब्त किया, पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़े गए हाईवा प्रिंस सिंह और नीरज सिंह की हैं और बालू का अवैध कारोबार में दोनों की भूमिका संलिप्त है हालांकि छापेमारी में छह हाईवा पकड़ने की बात सामने आ रही है जिसमें चार को छोड़ दिया गया

प्रतिदिन 40 से 50 हाइवा होती है लोड

इस लिहाज से रात के अंधेरे में होने वाले इस तस्करी में अंचल एवं थाना स्तर के स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारीयों की भूमिका भी संदिग्ध है इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। प्रतिदिन 40 से 50 हाइवा लोड होती  है,और रात्रि 11:30 से 2:30 तक पासिंग की जाती है।

एक हाईवा में यूपी का नंबर दूसरे को किया गया स्क्रैच

पकड़े गए एक हाईवा में यूपी का नंबर है जिसकी वाहन संख्या UP 64T 1039जबकि दूसरे हाईवा का नंबर साफ नहीं दिख रहा है। यहाँ आज कल बालू की तस्करी करने वाले शातिर प्रशासन की आँख में धूल झोंखने के लिए नंबर को भी मिटा देते हैं।

अलग-अलग रूट से अवैध बालू लेकर हाईवा निकलती है जीटी रोड पर

अलग-अलग रूट से हाईवा जीटी रोड निकलती है इसमें पूर्वी टुंडी क्षेत्र मे पोखरिया होते हुए साहेबगंज रोड के माध्यम से फकीर डीह में आकर जीटी रोड पे, जबकि इससे पहले हाईवा एवं कई ट्रकों पर अवैध बालू लोड करके बेजरा एवं सिजुआ घाट से धनबाद शहर और आसपास के इलाकों में खपाया जा रहा है। बेजरा और सिजुआ घाट से दिन में ही बालू तस्कर नदी से निकलवाकर बालू का भंडारण करवा लेते हैं और शाम ढलते ढलते वाहनों की एंट्री शुरू हो जाती है।

रात्रि के 12 से 3 बजे तक पासिंग टाइम होने की सूचना

बता दें कि प्रतिदिन 60-70 हाईवा बेजरा घाट पर लोड हो रही है। वहां पर 2200 रुपये/हाईवा एवं गोविंदपुर में 2000 प्रति गाड़ी पासिंग का रेट है। वहीं रात्रि के 12 से 3 बजे तक पासिंग टाइम होने की सूचना है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्तन मंडल, वसिर और अर्जुन द्वारा सड़कों पर बालू की अवैध कारोबार में ₹2200 प्रति हाईवा वसूली की जाती है इस सिंडिकेट में इनके अलावा और कौन लोग शामिल है सही तरीके से जांच होने पर जांच पड़ताल पर मामला हो उजागर हो सकता है

सिंडीकेट को मिल जाती है छापेमारी और जांच टीम के निकलने की सूचना

आम तौर पर छापेमारी और जांच टीम के निकलने की सूचना भी सिंडिकेट को मिल जाती है। जिससे वे सचेत हो जाते हैं जबकि सिंडीकेट स्कॉट के माध्यम से तस्करी को अंजाम देने लगे हैं विगत दिनों एक ब्रीजा कर को स्कॉट करते हुए पकड़ा गया था वहीं गोविंदपुर में थाना का निजी ड्राइवर पप्पू की भी संलिप्तता सामने आई थी जिसके बाद उसे कड़ी हिदायत भी दी गई थी पर आलम आज भी वही है।

कीर्तन मण्डल, सिकन्दर और सद्दाम के द्वारा वसूली की बात

इधर पूर्वी टुंडी में कीर्तन मण्डल, सिकन्दर और सद्दाम के द्वारा वसूली की बात सामने आ रही है। बता दें कि बालू के अवैध खनन, भंडारण और तस्करी को रोकने के लिए जिले में 9 विभिन्न जगहों पर अस्थायी चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं जहाँ दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है पर आलम यह है कि ये प्रभावी ही नहीं है, प्रतिनियुक्त अधिकारी को पालीवार 4:00 PM से 11:00PM एवं 11:00 PM से 6:00 AM तक क्रमवार अपने निर्धारित समय पर इसकी जांच करने है। लेकिन जिस प्रकार से बालू के अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है ऐसे में जांच टीम को भी शक्ति बढ़ाने की जरूरत है

जिला प्रशासन के तरफ से दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का मुख्य उद्देश्य जिले में हो रहें बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाना है जिसके तहत ऐसे स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए जाने के निर्देश है जहाँ से बालू का अवैध कारोबार किया जाता है। पर लोकल थाने और अंचल की  व्यवस्था और उसकी भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहें है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि वरीय अधिकारी के निर्देशों और बनाए गए अस्थायी चेकपोस्टो पर कब दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात होते हैं और सख़्ती से इसपर अंकुश लगाते हैं।

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular