मिरर मीडिया : लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर ट्रेनों में भीड़ के कारण यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे के सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए। गुरूपा में मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण कई ट्रेनों के डायवर्ट होने से मोर्या, गंगा दामोदर और गंगा सतलज जैसी ट्रेनों में यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
सबसे ज्यादा परेशानी मौर्य एक्सप्रेस में यात्रियों को हुई जनरल कोच कम होने के कारण महिलाओ और युवतियों को दरवाजे पर खड़ी होकर सफर करना पड़ा। ट्रेन के जनरल बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जनरल और स्लीपर के कोच कम होने के कारण मौर्य एक्सप्रेस में आपाधापी की स्थिति बनी रही, हालंकि कई लोग इस महापर्व को मनाने के लिए अपने गांव और घर नहीं जा नहीं पाए और उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था का जुगाड़ कर घर रवाना हुए।
ट्रेन डायवर्ट होने और यात्रियों की संख्या दोगुनी से अधिक होने के कारण भीड़ ज्यादा हुई बावजूद सुविधाएं गायब रही एवं अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा नहीं दी गई। भीड़ के मद्देनजर अगर स्पेशल ट्रेन चला दी जाती तो यात्रियों को कुछ सुविधा जरूर मिल जाती
हालांकि रेलवे ने सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है लेकिन ट्रेन 29 अक्टूबर को चलेगी जबकि शुक्रवार से नहाए खाए के साथ छठ शुरू हो रहा है शनिवार को खरना और रविवार को पहला अर्ध है लिहाजा स्पेशल ट्रेन का फायदा है यात्रियों को नहीं मिल पाएगा ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रेन खाली सीटों के साथ दौड़ेगी।