Table of Contents
जिले में प्रशासन के कड़े निर्देश और सख़्ती के बावजूद बालू माफिया धड़ल्ले से बालू का अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहें हैं। बता दें कि अवैध बालू के हो रहे कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य डीएसपी मुख्यालय 2 ने बीती रात जीटी रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान में तीन अवैध बालू लदे हाईवा को ज़ब्त कर 3 लोगों को हिरासत में लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच अभियान में तीन अवैध बालू लदे हाईवा को ज़ब्त कर 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया और गोविंदपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान अवैध बालू के कारोबार में सिंडिकेट द्वारा वाहनों का एस्कॉर्ट कर रहे एक ब्रिजा कार को वाहन मालिक सहित पकड़ा गया। जानकारी दे दें कि बालू माफिया बालू की तस्करी के लिए पहले एस्कॉर्ट का सहारा लें रहें है अवैध बालू लदे वाहनों के परिवहन करने से पहले एस्कॉर्ट द्वारा रास्तों की निगरानी की जाती है और रास्ता मिलने पर वाहनों को भेजा जाता है।
बीती रात जीटी रोड में चलाया गया अभियान
बता दे की अवैध बालू की हो रही तस्करी की खबर को मिरर मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे दलदली के रास्ते बरवा जीटी रोड के पास हाईवा पहुंचती है और वहां से गंतव्य की ओर प्रस्थान करती है। इस दौरान वाहनों का एस्कॉर्ट भी सिंडिकेट के द्वारा किया जाता है जिस पर संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता बीती रात जीटी रोड में अभियान में निकल पड़े और उक्त कार्रवाई की है।
बैरियर के साथ दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति का कोई असर नहीं
उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देश पर बालू के हो रहे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर बैरियर के साथ दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है लेकिन अवैध कारोबारीयो पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है और धड़ल्ले से रोजाना 60 से 70 हाईवा द्वारा अवैध बालू का कारोबार बद्दस्तूर जारी है। इससे पेट्रोलिंग और नियुक्त किये गए पदाधिकारियों की संलिप्तता की बात कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी।
गौरतलब है कि बेजरा और सिजुआ घाट से दिन में ही बालू तस्कर नदी से निकलवाकर बालू का भंडारण करवा लेते हैं और शाम ढलते ढलते वाहनों की एंट्री शुरू हो जाती है।
2200 रुपये प्रति हाईवा/ट्रक की वसूली किये जाने की बात
कीर्तन मंडल,सद्दाम और सिकंदर अंसारी की तिकड़ी के द्वारा तमाम वाहनों से 2200 रुपये प्रति हाईवा/ट्रक की वसूली किये जाने की बातें सामने आ रही है। इसके अलावा सौ से अधिक की संख्या में ट्रैक्टर एवं 407 वाहन से भी बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है। रात्रि के नौ बजे के बाद स्कार्पियो एंव अन्य लग्जरी वाहनों के माध्यम से बालू लोड वाहनों को बारी-बारी से स्कॉट कर गन्तव्य तक पहुंचाया जाता है।
अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सम्बंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी सहित थाना प्रभारी की बनती है जिम्मेवारी
हालांकि जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई भी कर रही हैं बावजूद इसके अवैध बालू का कारोबार जारी है। ऐसे में जिस क्षेत्र में बालू का अवैध उठाव और परिवहन हो रहा है उस क्षेत्र के अंचल अधिकारी के साथ उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी की भी अंकुश लगाने की जिम्मेवारी बनती है इसी के साथ जिला उपायुक्त एवं वरीय अधिकारीयों के निर्देशों के पालन करने की भी उन्हीं की जिम्मेवारी बनती है।

