डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सावन के पवित्र महीने का दूसरा सोमवार आज जमशेदपुर के कचहरी बाबा मंदिर, साकची शीतला माता मंदिर, मनोकामना मंदिर, गोविंदपुर शिव मंदिर समेत शहर के कई मंदिरों में बड़ी धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के कचहरी बाबा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और महाभोग का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
आज भक्तगण भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर रहे हैं। मंदिर को फूलों और अन्य सजावटी सामानों से सजाया गया है, जिससे एक दिव्य और शांतिपूर्ण वातावरण बन गया है। भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करते और शिवलिंग पर जल व बेलपत्र अर्पित करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मंदिर प्रबंधन से जुड़े सुशील पांडे ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कचहरी बाबा मंदिर में महाभोग का आयोजन किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि व्रतधारी श्रद्धालुओं के लिए साबूदाने का भोग बनाया गया है, ताकि वे भी बिना किसी परेशानी के प्रसाद ग्रहण कर सकें। सुशील पांडे ने यह भी जानकारी दी कि कचहरी बाबा मंदिर एक स्वयं प्रकट मंदिर है, जिसे स्थापित नहीं किया गया है बल्कि यह धरती से स्वयं निकला है, जो इस मंदिर की महिमा को और बढ़ा देता है।
उन्होंने बताया कि कचहरी बाबा प्रांगण में हर सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और दूर-दूर से श्रद्धालु कचहरी बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। सुशील पांडे ने शहरवासियों और देशवासियों पर कचहरी बाबा का आशीर्वाद बने रहने की कामना भी की।
आने वाले अंतिम सोमवार (4 तारीख को) के लिए मंदिर समिति द्वारा एक भव्य भंडारे और भजन संध्या के आयोजन पर विचार किया जा रहा है, जिससे सावन मास के समापन को और भी यादगार बनाया जा सके।