Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : लौहनगरी में सरस्वती पूजा की धूम, मां शारदे की वंदना...

Jamshedpur : लौहनगरी में सरस्वती पूजा की धूम, मां शारदे की वंदना में लीन दिखे भक्त

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लौहनगरी में सोमवार को वसंत पंचमी के साथ ही सरस्वती पूजा का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भक्त विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है। ख़ास कर छात्र-छात्राओं में। स्कूल-कॉलेजों समेत कई शिक्षण संस्थाओं में विद्या की देवी मां सरस्वती विराजी हुई है। वहीं जगह-जगह माता सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर भक्त मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं कई जगहों पर रविवार को ही माता सरस्वती का पूजन किया गया।


शहर के साकची नए कोर्ट में माता सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर सरस्वती पूजा खूब धूम धाम से मनाई जा रही है। यहां अधिवक्ताओं ने पूजा अर्चना के बाद भोग भी ग्रहण किया। अधिवक्ता पायल कुमारी ने बताया कि हम लोग सालों से माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते आ रहें हैं और इस साल भी माता की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने माता को अच्छे से सजाया है और बड़े ही हर्ष के साथ पूजा कर रहे हैं। वहीं शहर के एग्रिको, सिदगोड़ा में सरस्वती माता को लेकर मेले का भी आयोजन किया गया है।

Most Popular