महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गोमोह-पारसनाथ-हजारीबाग रोड-कोडरमा मार्ग से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इन ट्रेनों में 09725 जयपुर-धनबाद स्पेशल 6 फरवरी 2025 को चलेगी, जबकि 09726 धनबाद-खातीपुरा स्पेशल 8 फरवरी 2025 को संचालित होगी। इसी तरह, 09601 अजमेर-धनबाद स्पेशल 18 फरवरी 2025 को और 09602 धनबाद-अजमेर स्पेशल 22 फरवरी 2025 को चलाई जाएगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाएं और यात्रा से पहले टिकट बुकिंग एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से संपर्क करें।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।